नई दिल्ली। भारतीय रेल सभी बाधाओं को पार करते हुए तथा नए समाधान निकाल कर देश के विभिन्न राज्यों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाना जारी रखे हुए है। भारतीय रेल द्वारा अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में 1463 से अधिक टैंकरों में 24840 मीट्रिक टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है। 359 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। 6 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां 30 टैंकरों में 587एमटी से अधिक एलएमओ लेकर चल रही हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस से देश के दक्षिणी राज्यों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी 10000 एमटी को पार कर गई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस से दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक प्रत्येक में 2500 एमटी से अधिक एलएमओ पहुंचाई गई है। असम के लिए पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ी 4 टैंकरों में 80एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर झारखंड से चल रही है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 41 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी करने के साथ अपना काम प्रारंभ किया था। भारतीय रेलवे का यह प्रयास रहा है कि ऑक्सीजन का अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम संभव समय में अधिक से अधिक संभव ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके। ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा 15 राज्यों- उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना , पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को ऑक्सीजन सहायता पहुंचाई गई है। महाराष्ट्र में 614 एमटी ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797, मध्य प्रदेश में 656एमटी, दिल्ली में 5826एमटी, हरियाणा में 2135एमटी, राजस्थान में 98 एमटी, कर्नाटक में 2870एमटी, उत्तराखंड में 320एमटी, तमिलनाडु में 2711एमटी, आंध्र प्रदेश में 2528एमटी, पंजाब में 225एमटी, केरल में 513एमटी, तेलंगाना में 2184एमटी, झारखंड में 38 एमटी और असम में 320 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

Previous articleशून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ भारतीय रेल दुनिया में “सबसे बड़ी हरित रेल” बनने की राह पर
Next articleडीबीटी-एनआईआई ने भारत के पहले स्वदेशी ट्यूमर एंटीजन एसपीएजी-9 के लिए मिला ट्रेडमार्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here