जयपुर। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने राज्य में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगा रही है। मेघवाल ने डीजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ काम करने वाली सरकार है, जबकि राजस्थान की गहलोत सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है।”
उन्‍होंने कहा कि राजस्थान सरकार अस्पतालों के मूल बुनियादी ढांचे को दुरूस्त करने में भी असफल रही है, और पाईपलाईन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था भी अधिकतर अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। मेघवाल ने कहा, “ऐसे समय पर जब पूरा देश इस वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है, तब राजस्थान के मुख्यमंत्री का ये कहना कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति करती है, उनकी हताशा और निराशा को व्यक्त करता है व जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश को दर्शाता है।”
मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा राज्‍य के लिए ऑक्सीजन व रेमडेसिविर कोटे के बारे में तथ्य भी संवाददाताओं के सामने रखे। उन्‍होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में सहायक साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन का राजस्थान के लिए कोटा 26 हजार 500 था जिसे राज्य सरकार की मांग पर बढ़ाकर 67 हजार कर दिया गया है अर्थात निर्धारित कोटे से 40 हजार 500 ज्यादा कोटा आवंटित किया गया है। इसी तरह राज्‍य का ऑक्‍सीजन का कोटा भी 65 टन से बढ़ाकर अब 265 मीट्रिक टन कर दिया गया है।

Previous articleमनमानी कर रहे अस्पतालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: सीएम योगी
Next articleपंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को दी चुनौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here