श्योपुर जिले के कराहल गोरस के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रहे लोडिंग वाहन टायर फटने से पलट गया ।घटना में उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीते रोज एक लोडिंग वाहन मालनपुर से 24 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर श्योपुर आ रहा था । सेसईपुरा के पास 40 वर्षीय दाखो आदिवासी बंटी आदिवासी ओम आदिवासी श्योपुर आने के लिए लोडिंग वाहन में सवार हो गए थे तभी कराहल गोरस के बीच अचानक लोडिंग वाहन का टायर फट गया और वाहन बेकाबू होकर पलट गया इस घटना में वाहन में सवार महिला दाखो आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं वाहन चालक तथा उसमें सवार दो लोग घायल हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।