नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग में इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप कभी फ्रॉड के शिकार नहीं होंगे। हमेशा नामी और ऑथेंटिक वेबसाइट से ही शॉपिंग करें। वेबसाइट पर आ रहे लुभावने विज्ञापनों और डिस्काउंट के लालच में ना पड़ें। ऐसा करने से आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। हमेशा बंपर ऑफर या एक के साथ पांच फ्री जैसे ऑफर से बच कर रहें क्योंकि यह पूरी संभावना है कि ऐसे प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी। जब भी कोई प्रॉडक्ट पसंद आ रहा हो तो उसका रिव्यू जरूर चेक करें। यही नहीं रेटिंग भी जरूर देखें।
जहां तक हो सके कम रेटिंग वाले सामान ना खरीदें। यही नहीं मर्चेंट रिव्यू में देखकर ही सामान खरीदें। यह संभव है कि ऑफर में मिले सामान की एक्सापायरी डेट खत्म हो चुकी हो अथवा एक्सपायरी डेज नजदीक आ चुकी हो। ऐसे में बिलकुल भी रिस्क ना लें और दूसरी वेबसाइट पर प्रोडक्ट खोजें। किसी भी चीज को खरीदने से पहले प्रॉडक्ट की रिटर्न पालिसी से लेकर तमाम टर्म्स ऐंड कंडीशन पढ़ना अपनी आदत में डाल लें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि होम डिलिवरी के बाद यदि आप प्रोडक्ट वापिस करना चाहें या यदि डिफॉल्टेड सामान आपके पास आया हो तो आप चाह कर भी उसे वापिस नहीं कर सकें, क्योंकि हो सकता है कि कंपनी की पॉलिसी में यह लिखा हुआ हो कि यह सामान नॉन रिफंडेबल है। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से पहले इसकी सारी जानकारी हासिल करनी जरूरी है। बेहतर होगा कि इन प्रोडक्ट का रीव्यू हर सोर्स से चेक करें। आप इसकी जानकारी गूगल और यूट्यूब पर मौजूद एक्सपर्ट से भी ले सकते हैं। यही नहीं, इन एक्सपर्ट से आपको बेहतरीन वेबसाइट की भी जानकारी मिल सकती है।
बता दें ‎कि इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग बेहतरीन विकल्प के रूप में हमारे बीच मौजूद है। यहां तमाम तरह के प्रोडक्ट पर हमें कई ऑफर तो मिलते ही हैं, मार्केट जाने की तकलीफ भी नहीं उठानी पड़ती। लेकिन कई बार शॉपिंग के दौरान हम यह पाते हैं कि जो चीज जैसी दिखती है वैसी मिलती नहीं है। या तो ऑर्डर के समय सेलेक्ट किए गए सामान घर आते-आते बदल जाते हैं या क्वालिटी की हालत इतनी खराब होती है कि खरीददारी पर अफसोस हो उठता है।
#savegajraj

 

Previous articleमिस्र की दो युवतियों पर अश्लील टिकटॉक वीडियो डांस को लेकर पुन: सुनवाई
Next articleबिलासपुर-यातायात में बाधा, हटाए जा रहे शहर के आइलैंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here