पिरान कलियर। ऑपरेशन स्माइल के तहत कलियर पुलिस ने एक बिछड़े बच्चे को उसके परिजनों से मिला दिया। जियारत करने आये परिवार से बच्चा कलियर में बिछड गया था। कलियर पुलिस को बच्चा लवारिस घूमता हुआ मिला। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस के बच्चे से पूछने पर उसने बताया कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गया हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. असलम पुत्र दीन मो. निवासी इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने परिजनों से संर्पक कर बच्चे के बारे में जानकारी दी! बेटे के मिलने की बात सुनते ही परिजनों के चेहरे खिल उठे! परिजनों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले वह कलियर में जियारत करने गए थे। इसी दौरान भीड़ में उनसे बच्चा बिछड़ गया था! पुलिस परिजनों को बुलाकर बच्चे को उनके सपुर्द कर दिया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि एक बच्चा लावारिस घूमता हुआ मिला था। जिसे परिजनों को बुलाकर उनके सपुर्द कर दिया गया हैं। टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, एसआई शिवानी नेगी, सिपाही सोनू चौधरी, होमगार्ड गीता गोस्वामी आदि मौजूद रहें।