भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों मैदान से दूर हैं। वह लंदन में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करवा रहे हैं। उनकी सर्जरी सफल रही है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए दी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सर्जरी सफल रही। दुआओं के लिए हर किसी का शुक्रिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे, तब तक उन्हें याद करते रहिए। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंड्या टीम का हिस्सा थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया।

इसी दौरान उनका यह पुराना दर्द फिर से उभर कर सामने आ गया था। पीठ के निचले हिस्से में उन्हें यह चोट पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान लगी थी। हालांकि चोट के फिर से उभरने से पहले वह आईपीएल और वर्ल्ड कप में भी खेले थे। सर्जरी के बाद पंड्या लंबे समय के लिए मैदान से दूर रह सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आने वाली टी20 सीरीज में भी वह मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज तीन नवंबर से शुरू होगी। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से भी आराम दिया गया था। वहीं इस साल की शुरुआत में इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

Previous article9 साल बाद नजर आएगी कैटरीना और अक्षय की जोड़ी…
Next articleअमेरिका ने चीनी अधिकारियों के वीजा पर लगाई रोक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here