लंदन । स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने कहा है कि वह अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस से खेल में वापसी कर सकते हैं। फेडरर ने इस साल घुटने की दो बार सर्जरी कराई है जिसके बाद से ही वह अभ्यास कर रहे हैं। वह इससे इस साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे पर दाएं घुटने की सर्जरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था उसके बाद से ही वह खेल से दूर हैं।
फेडरर ने कहा कि उनकी वापसी सही दिशा में चल रही है हालांकि जब वह सौ फीसदी फिट रहेंगे तभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी वापसी के लिए पूरा समय लेंगे और कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने पर कोई दबाव नहीं डालेंगे। फेडरर ने कहा कि वर्तमान हालात में उन्हें लगता है कि वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से वापसी कर सकते हैं। फेडरर इस समय विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। साथ ही कहा कि जब तक उन्हें खेलने में आनंद आता रहेगा और फिटनेस बनी रहेगी , वह खेलते रहेंगे।

Previous article गोवा में होगी आईएसएल फुटबॉल लीग
Next article ओलंपिक के लिए अभ्यास में लगे हैं तीरंदाज अतनु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here