सिडनी । मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ यहां तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। कोरोना महामारी के बीच शुरु हुए इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं दूसरी ओर नई जर्सी में उतरी कप्तान विराट कोहली की भारतीय टीम ने गेंदबाजी संभाली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा कि अपने देश में क्रिकेट की बहाली से उन्हें खुशी हुई है। खासतौर पर दर्शकों के सामने खेलना शानदार अनुभव होगा। 26 138
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने की दोनो ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवरों में बिना किसी नुकसान ने 138 रन बना लिए थे। वार्नर और फिंच दोनो ही 62-62 रनों पर खेल रहे हैं। भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। रहे हैं। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर फिंच ने एक रन लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 50 रन पहुंचाया।