मुंबई। फिल्म यह जवानी है दीवानी की अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने हाल ही में शादी की है। एवलिन शर्मा इन दिनों अपने पति तुषान भिंडी के साथ ऑस्ट्रेलिया में हनीमून मना रही हैं। एवलिन शर्मा ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एवलिन शर्मा और तुषाण भिंडी ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया में शादी की थी। अब दोनों ऑस्ट्रेलिया के एक आलीशान रिजॉर्ट में हनीमून का आनंद ले रहे हैं। यह रिजॉर्ट हैमिलटन आइलैंड पर मौजूद है और बेहद खूबसूरत है। एवलिन शर्मा और तुषाण भिंडी के हंसते-मुस्कुराते चेहरों के साथ उन्हें सनसेट का मजा लेते और डांस करते भी देखा जा सकता है। दोनों ही अपने हनीमून पर बेहद खुश हैं।
एवलिन शर्मा अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया के जिस आलीशान रिजॉर्ट में रुकी हैं, उसका नाम क्वालिया है। ऑस्ट्रेलिया के व्हिटसंडे बुलेवार्ड में यह रिजॉर्ट स्थित है। पॉलिश्ड वुड के स्टूडियो सुइट्स वाले इस लक्जरी रिजॉर्ट में कई तरह की सुविधाएं हैं। इसमें फ्री वाई-फाई, फ्लैट स्क्रीन टीवी, मिनिबार और सी-व्यू के साथ डेक मिलता है। आपके बेडरूम सुइट के साथ प्लंज पूल भी मिलेगा। इसके अलावा रिजॉर्ट में अलग से बीच हाउस भी उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें लैप पूल, एक किचन और एक डाइनिंग एरिया दिया जाता है। यहां रूम सर्विस भी अवलेबल है। इसके साथ ही यहां पूल, फिटनेस सेंटर और स्पा भी मौजूद है। इस रिजॉर्ट में 81-82 हजार रुपए खर्च करके एक रात बिताई जा सकती है।

Previous articleकियारा आडवाणी ने कैलेंडर के लिए कराया टॉपलेस फोटोशूट
Next articleहवा में दुपट्टा लहराती नजर आईं सपना चौधरी, वीडियो किया शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here