‘लक्ष्मी’ के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘बेल बॉटम’ के लिए मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डील पक्की कर ली है। कहा यहां तक जा रहा है कि पहले बात अमेजन प्राइम वीडियो के साथ चल रही थी। लेकिन इस बीच हॉटस्टार ने ज्यादा पैसे ऑफर किए और वे उनके साथ चले गए। डील की रकम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह करोड़ों में हुई है। जैकी भगनानी के बैनर तले बनी यह फिल्म पहले 28 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे ओटीटी पर ले जाने का फैसला लेना पड़ा।

सलमान की ‘राधे’ में 4 गाने, 2 में इयूलिया की आवाज
सलमान खान स्टारर ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ का दूसरा सॉन्ग ‘दिल दे दिया’ शुक्रवार को रिलीज किया गया। यह गाना सलमान और जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माया गया है। हिमेश रेशमिया ने गाने का म्यूजिक दिया है। शब्बीर अहमद इसके लिरिसिस्ट हैं और पायल देव, कमाल खान ने इसे आवाज दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में चार गाने हैं और उनमें से दो को आवाज सलमान की दोस्त इयूलिया वंतूर ने दी है। इनमें से एक गाना ‘सीटी मार’ 26 अप्रैल को रिलीज हो चुका है, जो इयूलिया ने कमाल खान के साथ गाया है। जबकि अगला सॉन्ग ‘जूम जूम’ है, जिसमें ऐश किंग और इयूलिया की आवाज सुनाई देगी। इस गाने का संगीत साजिद-वाजिद ने बनाया है।

दो फिल्मों में दिखेंगी अनन्या पांडे, बोलीं- मेरे लिए दोनों ही प्रोजेक्ट चैलेंजिंग
अनन्या पांडे जल्दी ही दो फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें से एक का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है, जिसमें वे दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी। दूसरी फिल्म विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ है, जिससे वे पैन इंडिया डेब्यू कर रही हैं। एक बातचीत में अनन्या ने कहा कि उनके लिए दोनों ही प्रोजेक्ट बहुत चैलेंजिंग हैं। क्योंकि ये दोनों ही उनके द्वारा पहले की गई फिल्मों से बिल्कुल अलग हैं। उनके मुताबिक, शकुन बत्रा ने ऐसा जॉनर उठाया है, जो बॉलीवुड ने अब तक एक्सप्लोर नहीं किया है। वहीं, पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही ‘लाइगर’ ऐसी एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे दर्शक के तौर पर वे खुद भी देखना पसंद करती हैं।

राज एंड डीके की ‘सिनेमा बंदी’ का ट्रेलर आउट, 14 मई को आएगी फिल्म
फिल्ममेकर जोड़ी राज एंड डीके ने अपनी नई फिल्म ‘सिनेमा बंदी’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया। यह ‘डी टू आर’ फिल्म्स के बैनर तले बनी स्वतंत्र फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर से शुरू होती है। इस ड्राइवर को अपने रिक्शे की बैकसीट पर एक महंगा कैमरा मिलता है। उसका दोस्त उसे बताता है कि इस कैमरे का इस्तेमाल महेश बाबू और प्रभास जैसे स्टार्स की फिल्में बनाने के लिए हुआ है। इसके बाद दोनों फ्रेंड्स उस कैमरे की मदद फिल्म बनाते हैं, जो हिट हो जाती है। फिल्म से कमाए हुए पैसे का इस्तेमाल वे गांव में बिजली और पानी की सप्लाई के लिए करते हैं। तेलुगु भाषा में बनी यह कॉमेडी फिल्म 14 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन प्रवीण कंद्रेगुला ने किया है।

Previous articleरुझानों में टीएमसी-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नंदीग्राम में ममता पिछड़ीं
Next articleआक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत पर हंगामा, हुई मारपीट स्टाफ नर्स जान बचाकर भागी, ऊर्जा मंत्री पहुंचे अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here