राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरएसएस केवल हिंदू समुदाय के लोगों को ही नहीं बल्कि संपूर्ण समाज को व्यवस्थित करने की दिशा में काम कर रहा है। ओडिशा के नौ-दिवसीय दौरे पर आए भागवत ने कहा कि बेहतरी के लिए समाज को बदलाव की आवश्यकता है, वहीं समाज में प्रत्येक व्यक्ति को बदलना असंभव है। उन्होंने कहा कि देश को समाज में परिवर्तन कर बदला जा सकता है।

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे भागवत
यहां बुद्धिजीवियों से बातचीत करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि तो सही तरीका ये है ऐसा सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तैयार किया जाए जो समाज और देश में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाए। आरएसएस के सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि इस दौरान भागवत 15-20 अक्टूबर के बीच अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे, जहां अलग अलग राज्यों और मान्यता प्राप्त समूहों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

वार्षिक बैठक पहली बार ओडिशा में आयोजित
आरएसएस की सर्वोच्च नियामक इकाई अपनी वार्षिक बैठक पहली बार ओडिशा में आयोजित कर रही है। वहीं ओडिशा में पहली बार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर यहां के स्वयंसेवकों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। संघ प्रमुख के दौरे को देखते हुए भुवनेश्वर हवाई अड्डे से लेकर तेरापंथ भवन और सोआ विश्वविद्यालय के आसपास सुरक्षा काफी चौकस कर दी गई है।

Previous articleजापान में हिगबीस तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 14 लोगों की मौत..
Next articleहरियाणा विस चुनाव : भाजपा ने जारी किया मैनिफेस्टो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here