ओडिशा वॉरियर्स और पंजाब पैंथर्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही बिग बाउट लीग की शुरुआत होगी। वहीं इसमें पहले मैच में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम पर सभी निगाहें रहेंगी। मैरीकॉम नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में परिसर में होने वाले मुकाबले में पंजाब पैंथर्स की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। जहां उनका सामना ओडिशा की सविता से होगा, जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं।

बता दें कि जूनियर वर्ग में सविता राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं। वही वह उन्होंने कहा, इस साल विश्व चैंपियनशिप में जो कुछ हुआ, वह मेरे लिए एक सीख है। जहां अब ओलंपिक की तैयारियों के लिए मैं उससे सबक लूंगी। वहीं बिग बाउट लीग अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मंच है।

इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मनोज कुमार का मुकाबला उज्बेकिस्तान के जे. राखमोनोव से होगा। इसके अलावा नाइजीरियाई खिलाड़ी कोरेडे अदेनजीजी, पीएल प्रसाद, सोनिया लाठेर, नवीन कुमार और आरशी खानम से भी पंजाब को उम्मीदें हैं। वहीं ओडिशा का दारोमदार सचिन सिवाच, राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर जैस्मिन और प्रियंका चौधरी पर होगा।

Previous articleइस बार सऊदी अरब करेगा जी-20 की अध्यक्षता
Next articleहैदराबाद में पशु चिकित्सक की हत्या से गुस्से में ऋषि कपूर, मृत्युदंड का किया समर्थन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here