मदरलैंड संवाददाता,

इशुआपुर:- कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के चलते लोगों को बचाने के लिए सरकार के द्वारा सभी परिवहनों पर रोक लगा दिया गया है। चाहे वह रेल सेवा हो, बस सेवा हो, हवाई सेवा हो सभी परिवहन सेवायें अभी फिलहाल बंद है। कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी में आपलोगों ने बहुत ऐसे मज़दूरों को देखा होगा जो पैदल ही घर को चल पड़े होंगें। इसी की एक कड़ी आज इसुआपुर प्रखंड के पुरसौली बजरंग बली के मन्दिर पर कुछ मज़दूर इकट्ठा हुए थे। जो ओडिशा से साईकल से अरेराज को निकले हैं और ओडिशा से 6 दिन बाद बाद इसुआपुर पहुँचे हैं। मज़दूरों से पूछे जाने पर की आपको रास्ते में आते वक्त कुछ दिक्कतों का सामना तो नही करना पड़ा, तो सभी प्रवासी मज़दूर ने रोते बिलखते हुए बताया की साहब रास्ते में बहुत कठिनाईया जैसे रास्ते में खाने-पीने की दिक्कत, शौचालय की दिक्कत, सोने बैठने की दिक्कतों का सामना करते हुए ओडिशा से 6 दिन बाद इसुआपुर पहुँचे हैं। और हमें तो अभी अरेराज जाना है पता नहीं और कितने कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।

Click & Subscribe

Previous articleकेंद्र सरकार के खाद्दान्न भंडारण में अनाज की कोई कमी नहीं, सभी राज्यों को भेजा गया बाटने के लिए दाल
Next articleकोरोना काल में प्रशासन के लिए संकट मोचन बने विकास मित्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here