लंढौरा। उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मामले को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर लंढौरा पुलिस ने सख्त तेवर के साथ लोगों को कानूनी नियमों का पाठ पढ़ाया साथ ही सरकार द्वारा जारी आदेश का उलंघन करने वालों के चालान भी काटे! लंढौरा चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने पुलिस टीम के साथ चौकी क्षेत्र में सरकारी आदेश का उलंघन करने वाले व बिना मास्क के बेवजह सड़को पर घूम रहे व सोशल डिस्टेंनस का पालन न करने वाले लोगों को हड़काया साथ ही सख्त  चेतावनी भी दी ,अगर बिना मास्क के बेवजह सड़को पर घूमते मिले तो उनके खिलाफ आपदा अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया जायेगा। लंढौरा पुलिस ने लोगों को  ओमिक्रॉन वायरस को लेकर जागरूक किया। जिससे लोगों को फैल रहे संक्रमण से बचाया जा सके। लंढौरा पुलिस अब एक्शन मूड में दिख रही है। जो लोग नियमों एवं सरकारी गाइडलाइन का पालन नही कर रहे है उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया है। पुलिस चौकी क्षेत्र में जो लोग जारी आदेशो का पालन नही करेगा उसको किसी सूरत में बक्सा नही जाऐगा। उसके खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होने क्षेत्र के लोगों से अपील की है बिना मास्क के बेवजह सड़को में न निकले, मास्क का उपयोग करें और सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन करें। जिससे फैल रही ओमिक्रॉन बीमारी से बचा जा सके।

Previous articleग्रीन पार्क कालोनी में हुआ सचिन गुप्ता का सम्मान
Next articleविधायक ने किया थीथकी में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here