नई दिल्ली । ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भारतीय तीरंदाज अभ्यास में लगे हैं। सभी तीरंदाजों का लक्ष्य ओलंपिक से पहले अपनी लय हासिल करना है। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियां प्रभावित हुई थीं। भारतीय महिला और पुरूष रिकर्व तीरंदाज पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में अभ्यास कर रहे हैं।
तीरंदाज अतनु दास ने कहा ,‘‘पहले कुछ दिन काफी कठिन थे क्योंकि मार्च में हम शीर्ष स्तर पर अभ्यास कर रहे थे । उसके बाद अनावश्यक रुप से इतना लंबा ब्रेक हो गया।’’ भारतीय पुरूष रिकर्व टीम और दीपिका कुमारी ने तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। दीपिका ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ यहां इंतजाम बहुत अच्छे हैं । बहुत साफ सुथरा है और खाना भी अच्छा है। हमारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है।’’ वहीं कोच माझी सवाइयां ने कहा ,‘‘ धीरे धीरे खिलाड़ी पृथकवास से आ रहे हैं। हमारा ध्यान अभी फिटनेस पर लगा है। खिलाड़ी योग और ध्यान का भी सहारा ले रहे हैं।’’

Previous article ऑस्ट्रेलियन ओपन से वापसी करेंगे फेडरर
Next article 300 करोड़ के पार पहुंचा रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट -भारत की सबसे मंहगी फिल्म, 2021 में हो सकती है रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here