बीते दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझ रहे तीन बार के ओलंपिक गोल्ड मैडल विजेता और महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr.) का सोमवार को देहांत हो गया हैं। दिग्गज खिलाड़ी के देहांत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के सीएम समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ, वे एक प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपनी स्टिक से विश्व हॉकी पर अमिट छाप छोड़ी। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जिंदादिल बलबीर जी से मिला था। जो 3 बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’

वहीं पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर गहरा दुख जाहिर करते हुए कि इस हॉकी दिग्गज की दृढ़ता, समर्पण और खेल भावना हमेशा आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगी। अमरिंदर ने ट्वीट में लिखा कि, ‘ओलंपिक में तीन बाद के स्वर्ण पदक विजेता, दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘वह दृढ़ता, समर्पण और खेल भावना की प्रतिमूर्ति थे। सर आपकी बहुत कमी खलेगी और आप हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहोगे। भावभीनी विदाई।’

Previous articleजयपुर में टिड्डी दल का हमला, लोगों की बढ़ी परेशानियां
Next articleलॉक डाउन के दौरान अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here