बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फारवर्ड रमनदीप सिंह ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए उसी प्रकार का माहौल तैयार कर अभ्यास किया जा रहा है। रमनदीप के अनुसार ओलंपिक के कार्यक्रम के अनुसार अभ्यास करके टीम अपने कौशल का परीक्षण करने के साथ ही शारीरिक क्षमता का भी आंकलन कर रही है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक के पूल ए में 24 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। पूल ए में भारत और कीवी टीम के अलावा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, स्पेन और मेजबान जापान जैसी टीमें शामिल हैं। रमनदीप ने कहा, काफी कुछ हमारे पहले मैच पर निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रहने वाले परिणाम से बाकी टूर्नामेंट के लिये लय बनेगी। उन्होंने कहा, हम अभी अपने ओलंपिक कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यास कर रहे हैं। ओलंपिक कोर ग्रुप से तीन टीमें बनायी गयी हैं, इसके साथ ही ओलंपिक जैसा ही माहौल बनाया गया है। रियो ओलंपिक में शामिल रहे रमनदीप ने कहा, हम भारतीय टीम की पोशाक पहनते हैं, हम ऐसी तैयारी करते हैं मानो हमें एक कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वी का सामना करना हैं। हम मैच से पूर्व उसी तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं जो कि किसी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले होती हैं। हम मैच से पहले राष्ट्रगान के लिये भी एक साथ खड़े होते हैं।