बेंगलुरू । भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर चिंग्लेनसाना सिंह के अनुसार टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रह हैं। ऐसे में अगले कुछ महीने सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम हो सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद अभ्यास का अवसर मिला है। करीब पांच महीने के बाद भारतीया टीम बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में अभ्यास कर रही है। चिंग्लेनसाना ने कहा, ‘यह मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से काफी कठिन दौर रहा क्योंकि मैंने चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद इस साल की शुरुआत में ही प्रतिस्पर्धी हॉकी में वापसी की थी। चोट के कारण मैं पिछले साल 2019 में नहीं खेल पाया था।’ अर्जुन पुरस्कार प्राप्त इस खिलाड़ी ने कहा कि वह एकदम से फार्म हासिल करने की जगह धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम साल के शुरू में जिस फार्म में थे, उसे हासिल करने में अभी समय लगेगा। यह समय हमारे लिये काफी अहम होगा।’ इस मिडफील्डर ने कहा, ‘हमें साल के अंत तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेलना है जिससे हमें वैसी फार्म हासिल करने के लिये काफी समय मिल जायेगा जैसी फार्म में हम इस साल के शुरू में थे।’

Previous article इजाजत के बावजूद किसानों का बुराड़ी जाने से इनकार
Next article न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर भड़के शोएब अख्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here