अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि तोक्यो खेलों के स्थगित होने के कारण इन खेलों में आईओसी की लागत ‘कई करोड़ डालर’ बढ़ जाएगी।बाक ने जर्मनी के अखबार डेइ वेल्ट को बताया कि जापान में अनुमानों के मुताबिक ओलंपिक के स्थगन के कारण इसकी कुल लागत में दो से छह अरब डालर बढ़ जाएगी। इस संबंध में 2013 के समझौते के अनुसार आईओसी के हिस्से को छोड़कर सभी अतिरिक्त लागतों को जापान के द्वारा पूरा किया जाएगा।

बाक ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आईओसी को कितना नुकसान हुआ है अभी इसका ‘आकलन करना लगभग नामुंकिन’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री के साथ सहमति व्यक्त की, कि जापान 2020 के लिए समझौते की शर्तों के तहत बढ़ी लागत को पूरा करेगा जबकि आईओसी अपनी लागतों के लिए जिम्मेदार होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतना साफ है कि आईओसी को भी कई करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।’’ कोविड-19 महामारी के दुनियाभर में फैलने के कारण तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

Previous articleवीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में 17 जमातियों को भेजा गया जेल, बेउर के अलग वार्ड में रखे जाएंगे
Next articleकोविड-19 के मरीज बढ़कर 9152 हुये, अब तक 308 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here