बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने कहा कि वह ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास करेंगी। नेहा ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा कि अंतिम टीम में जगह बनाने के लिए कोर समूह में काफी प्रतिस्पर्धा है। ओलंपिक खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। रियो ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ियों से मैंने कई बातें सुनी है।
ओलंपिक खेलने की प्रेरणा हर अभ्यास सत्र में सौ फीसदी देने के लिए प्रेरित करती है। उसने कहा कि मैं अंतिम टीम में जगह बनाकर ओलंपिक खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी। गौरतलब है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद 2016 में रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। अब उसका ध्यान 23 जुलाई से आठ अगस्त तक टोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर है। इस मिडफील्डर ने कहा कि हमारा ध्यान मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने पर है। हमें अपनी गति बढ़ाने के साथ ही चोटों से भी दूर रहना होगा।

Previous articleरोनाल्डो ने खरीदी दस करोड़ रुपये की फेरारी
Next articleनडाल का टोक्यो ओलंपिक में खेलना तय नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here