मदरलैंड संवाददाता,तरैया(सारण)
तरैया(सारण) प्रखण्ड के विभिन्न गाँवो में विगत दिन आये ओलावृष्टि और आँधी-तूफान से किसानों के तैयार गेहूँ की फसल नष्ट हो गया है।प्रखण्ड के भटगाई,नारायणपुर, पचरौर,भागवतपुर,चंचलिया,माधोपु र,डुमरी,चैनपुर,पोखरेरा,सरेया रत्नाकर, डेवढ़ी,तरैया,पचरौर एवं पचभिण्डा पंचायत में सैकड़ो एकड़ में तैयार गेहूँ का फसल नष्ट हो गया है।जिससे किसान परेशान है।कुछ किसानों ने अभी कटनी नहीं किया था तो कुछ कटनी कर भी लिए थे तो उनके गेहूँ के बोझे खेतो में ही पड़े थे।माधोपुर के किसान ने बताया कि अचानक बिन मौसम हुए ओलावृष्टि एवं आँधी-तूफान से किसानों के तैयार गेहूँ की फसल नष्ट हो गई है।जिससे काफी नुकशान हुआ है।किसानों ने सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि कृषि सलाहकार जाँच कर रहे है।उसके बाद जिले को रिपोर्ट भेजी जायेगी।