कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने सोमवार को शहर के 100 से अधिक अस्पतालों के लिए गैर कोविड​​-19 संबंधी चिकित्सा यात्रा के लिए गुरुग्राम में ‘ओला इमरजेंसी’ सेवा की घोषणा की। उसने कहा कि हरियाणा सरकार के सहयोग से शुरू की गई इस सेवा में मास्क और सैनिटाइजर से लैस कारों का एक समर्पित नेटवर्क होगा जो विशेष रूप से प्रशिक्षित चालकों द्वारा संचालित किया जाएगा। उपयोगकर्ता ओला ऐप पर ‘ओला इमरजेंसी’ श्रेणी का चयन करके शहर में उपलब्ध अस्पतालों की सूची से गंतव्य चुन सकते हैं। उसने कहा कि यह सेवा केवल चिकित्सा यात्रा के लिए होगी जो गैर कोविड​​-19 से संबंधित हो और जिसके लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता नहीं है। इसमें डायलिसिस, कीमोथेरेपी, निर्धारित जांच और अन्य शारीरिक चोट आदि शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं से मामूली किराया लिया जाएगा जिससे कि चालकों-साझेदारों को भुगतान किया जा सके। बयान में कहा गया, ‘‘चिकित्सा जरूरतों के लिए अस्पताल जाना अपरिहार्य है, यहां तक ​​कि वर्तमान समय में भी। हम ओला ऐप के माध्यम से ओला इमरजेंसी के जरिये शहर भर के अस्पतालों की यात्रा की सुविधा प्रदान करने में सक्षम हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘शहर में 100 से अधिक अस्पतालों के लिए ‘ओला इमरजेंसी’ सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगी।’’ बयान में कहा गया है कि यह सेवा पहले ही बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, नासिक और वाराणसी में शुरू की जा चुकी है और जल्द ही अन्य प्रमुख शहरों में भी शुरू की जाएगी।

 

Previous articleदिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन के सिलसिले में आईं 890 कॉल
Next articleदिल्ली उच्च न्यायलय ने अपने अधिकारियों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने को कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here