मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड सह अनुमंडल में लॉक डाउन को लेकर एक तरफ जहां लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे वहीं दूसरी ओर डाक विभाग सारण प्रमंडल के डाक कर्मी लोगों के घर-घर तक दस्तक देकर बैंकिंग सेवा मुहैया करा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को सोनपुर अनुमंडल के डाक कर्मियों ने प्रवर डाक अधीक्षक सारण प्रमंडल के निर्देश पर लगभग 1000 से ऊपर बैंक खाता धारियों के खाते से 15 लाख ₹51000 के राशि का भुगतान घर-घर पहुंचकर कराया। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के अनुमंडलीय डाक निरीक्षक ने बताया कि अब बैंक से पैसा निकालना आसान हो गया है। इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के माध्यम से ग्राहक अब घर बैठे बैंक तथा डाकघर की खाते से निकासी कर सकते हैं। बैंक खाता को आधार से जुड़ा होना आवश्यक है। अगर खाता आधार से जुड़ा है तो डाकिया ₹10000 तक की अधिकतम निकासी ग्राहकों को घर तक मुहैया कराएगी। शनिवार के भुगतान में सोनपुर के उप डाकपालों ने बेहतर प्रदर्शन किया।