हैदराबाद। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उधर, भाजपा नेता ने हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को इस कार्यक्रम के लिए भाजपा की तरफ से न्योता दिया है। तेलंगाना के भाजपा नेता और मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने राम मंदिर भूमि पूजन के लिए ओवैसी को आमंत्रित किया है। हालांकि इससे पहले ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी के भूमि पूजन में जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे संवैधानिक पद की शपथ का उल्लंघन बताया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राव ने कहा कि ये शुभ कार्य हमारे कार्यकाल में किया जा रहा है और इससे करोड़ों हिंदुओं का सपना साकार होगा। उन्होंने वामपंथी और एआईएमआईएम जैसी पार्टियों के विरोध को तुच्छ बताया। उन्होंने कहा कि इन जैसी पार्टियों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने की भी जरूरत नहीं है। भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता देता है। कृष्णा सागर राव ने कहा कि वह राम मंदिर भूमि पूजन के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों और असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों को आमंत्रित करते हैं, जिन्होंने भूमि पूजन को लेकर आपत्ति जताई है।
अयोध्या में आज से राम मंदिर का भूमि पूजन शुरू हो रहा है। सबसे पहले आज गणेश पूजा होगी। मंगलवार को राम अर्चना के साथ हनुमान गढ़ी में पूजा होगी और फिर 5 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र विश्व कल्याण और मंदिर निर्माण के लिए संकल्प लेंगे। 5 अगस्त को 9 ब्राह्मण प्रत्यक्षतः पूजन करवाएंगे। इस दौरान सभी 21 ब्राह्मण साक्षी रहेंगे। उनकी देखरेख में पूरा पूजन होगा। भूमि पूजन में संकल्प लिया जाता है। पूजा किस उद्देश्य से की जा रही है, यह संकल्प में बताया जाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूजा करेंगे तो वह संकल्प भी लेंगे। समाज कल्याण के लिए, विश्व के मंगल के लिए और रामंदिर के निर्माण लिए, दुनिया में राम की मर्यादाओं की स्थापना के लिए भी पूजा में संकल्प लिया जाएगा। 5 अगस्त का भूमि पूजन का कार्यक्रम करीब 40 मिनट का होगा।

Previous articleलद्दाख में तनाव वाले सभी स्थानों से अविलंब पीछे हटाए जाएं चीनी सैनिक, तभी बनेगी बात
Next articleरिया को बनाया जा रहा बलि का बकरा, असली अपराधी अब भी पकड़ के बाहर : शेखर सुमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here