महाराष्ट्र के औरंगाबाद ट्रेन हादसे में एमपी के 16 मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मजदूर शहडोल और उमरिया के बताए जा रहे हैं। इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। साथ ही मृतक मजदूर के परिजनों को हरसंभव मदद करने की बात कही है। घायल मजदूरों का इलाज भी शिवराज सरकार कराएगी। साथ ही एमपी से स्पेशल विमान अधिकारियों की टीम औरंगाबाद भेजी जा रही है।

वहीं, मजदूरों की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि औरंगाबाद से अपने घर लौट रहे कई श्रमिक भाइयों के ट्रेन हादसे में आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहने करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा है कि दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वंय को अकेला न समझे, आपके साथ मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है।

बता दें की सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। इस बारें में उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार की तरफ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को 5 लाख दिए जाएंगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की जाएगी। मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर संभव मदद करेगी।

Previous articleमहाराष्ट्र में 24 घंटे में कुल 75 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
Next articleपंजाब पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकियों के दो मददगारों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here