बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में संजय दत्त के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर पर अभिनेत्री के कई प्रशंसकों ने अपने रिक्एशन दिए हैं। दरअसल, कंगना हमेशा भाई-भतीजावाद और ड्रग्स पर बेबाकी से बोलती रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि “जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद के एक ही होटल में ठहरे हैं, तो मैं आज सुबह संजू सर से मिलने और उनकी तबीयत का हालचाल लेने गई। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह पहले से भी ज्यादा हैंडसम और स्वस्थ हैं। हम आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।” जिसका जवाब देते अभिनेता संजय दत्त ने कॉमेंट किया कि “आप से मिलकर काफी अच्छा लगा।” इस मुलाकात से नाराज अभिनेत्री के फैंस ने अपने रिक्एशन दिए। एक यूजर ने तो कंगना को ‘पाखंडी’ करार दिया है। एक अन्य ने लिखा कि “कंगना का ये दोहरा रंग है। आप ने हम सब को खो दिया। माफ करिएगा।”
रितेश बत्रा ने किया इरफान खान को याद
फिल्मकार रितेश बत्रा ने थैंक्सगिविंग के अवसर पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद किया है। उन्होंने कहा कि भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन अपनी विरासत के माध्यम से वह सिनेमाई जगत में अभी भी जीवित हैं। बत्रा अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘लंचबॉक्स’ में इरफान के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनके शुक्रगुजार हैं। अभिनेता के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं उनकी दोस्ती और हमने साथ में मिलकर जो फिल्म बनाई थी, उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। हालांकि इस साल हमने उन्हें खो दिया है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह हमेशा हमारे साथ ही हैं।” बता दें कि निम्रत कौर फिल्म ‘लंचबॉक्स’ में उनके साथ थीं। रितेश के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाया जा चुका है और 66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को क्रिटिक्स वीक व्यूअर्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
शरारत भरे अंदाज में नजर आईं कृति खरबंदा
अभिनेत्री कृति खरबंदा अपने एक अलग मूड में नजर आईं हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह रेड एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी में शरारत भरे अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में कृति लिखा कि “हैशटैगमूड..हैशटैगहैप्पीडे।” इसमें उन्होंने अपने आधे चेहरे को साड़ी के पल्लू से ढक रखा है। हाल ही में कृति ने अपनी उस फिल्म को लेकर बात की, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। यह साल 2017 में आई फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के बारे में है। रतन सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म छोटे शहर के एक जोड़े पर आधारित है, जिनकी मुलाकात अरेंज्ड मैरेज कराए जाने के मद्देनजर होती है। बता दें कि कृति कुछ ही दिनों पहले ‘तैश’ में भी नजर आईं। इस फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम सभ्र, हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख भी नजर आए। इस परियोजना को फिल्म के अलावा वेब सीरीज के प्रारूप में भी रिलीज किया जा चुका है।
शाकाहारी भोजन करके खुद को फिट रखतीं मानुषी छिल्लर
मुंबई (ईएमएस)। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री मानुषी छिल्लर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस के राज बताया है। उन्होंने कहा कि वह शाकाहारी भोजन के माध्यम से खुद को फिट और स्वस्थ रखती हैं। अंतर्राष्ट्रीय मीटलेस डे पर मानुषी ने कहा कि “मेरे लिए शाकाहारी होना एक व्यक्तिगत पसंद था। यह मेरे लिए हमेशा से एक तरह का जीवन रहा है और रहेगा, क्योंकि मेरे माता-पिता शाकाहारी हैं, जिससे मैं भी शाकाहारी हूं। हालांकि, उन्होंने ऐसा करने के लिए कभी मजबूर नहीं किया। ये मेरी व्यक्तिगत पसंद है, क्योंकि मुझपर शाकाहार सूट करता है और मुझे फिट और स्वस्थ रखता है।”