मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – एक तरफ प्रशासन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराने की दावे कर कर रही हैं वहीं इस क्षेत्र में फंसे लोगों ने सुधि नहीं लेने वाला कोई नहीं है। इन कंटेनमेंट जोन के लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक दावे के बावजूद अब तक उनके यहां रसोई गैस, हरी सब्जियां व दूध, किराना सामान आदि की डिलेवरी नहीं की जा रही है। खासकर लगातार रिंग होने के बावजूद गैस एजेंसी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी खरहिया बस्ती गढ़ी टोली के लोगों को हो रही है। लोगों का कहना है कि कुछ ठेला आता है लेकिन शुरू में ही सभी सब्जियां बिक जाती है। प्रशासन को हरी सब्जियों वाली ठेला की संख्या बढ़ानी चाहिए।

बुधवार को कई महिलाओं पुरूष ने तो हिन्दुस्तान दफ्तर में फोन कर न केवल अपनी पीड़ा सुनाई बल्कि व्हाटएप के जरिये अपनी व मोहल्ले की तस्वीर भी भेजी। साथ ही मदद की भी मांग की। खरैहिया बस्ती स्थित कायस्थ टोला की ज्योति कर्ण ने बताया कि तीन दिनों से उनके यहां हरी सब्जियां नहीं बनी है। ठेला वाला भी नहीं आ रहा है। राशन सामान भी नहीं मिल रही है। इस कारण काफी परेशान हूं।

वार्ड नंबर 13 की नीता देवी ने कहा कि आर्थिक तंगी के साथ वृद्ध सास व ससुर के लिए फल व हरी सब्जियां नहीं खरीद पा रही हैं क्योंकि कोई ठेला वाला होम डिलेवरी नहीं कर रहा है। वार्ड 12 की नीलम देवी व प्रतिमा देवी ने बताया कि घर में रसाई गैस समाप्त हो गई है। एजेंसी कोई रिस्पांस ही नहीं ले रहा है। ऐसे में क्या करूं, समझ में नहीं आ रहा है। खरहिया बस्ती वार्ड 12 निवासी डॉ. पीके कर्ण दुखी लहजे में कहते हैं कि कंटेनमेंट जोन में तब्दील होने के बाद प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया था कि सभी सामानों की होम डिलेवरी होगी लेकिन फिलहाल ऐसा होते नहीं दिख रहा है। मेरे माता पिता पिछले तीन दिनों से बिना हरी सब्जी के खाना खा रहे हैं। वार्ड नंबर 11 के जमील, वार्ड नंबर दस के अक्षय आनंद, वार्ड 13 के सितेश कुमार वर्मा आदि ने कहा कि प्रशासन होम डिलेवरी के आश्वासन को पूरा करें। कहा कि कुछ ठेला वाले आते हैं लेकिन मोहल्ले के अंदर नहीं जाते। हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं काली मंदिर चौक स्थित स्वरूप स्टोर के संचालक संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि सामान डिलेवरी का उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन केवल एक पास बना है। ऐसे में वे कैसे सामानों की आपूर्ति कर सकते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleकोटा में फंसे जिले के 270 छात्र-छात्रा अररिया पहुंचे
Next articleएचएस डीएवी पब्लिक स्कूल के कोरोंटाइन मॉडल सेंटर में तीन दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here