राजगढ़ में नेशनल हाइवे 3 पर आज सुबह हुआ हादसा
राजगढ़। आज सुबह के समय आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर एक टवेरा कार खड़े कंटेनर से टकरा गई, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक एक टवेरा गुना की ओर से इंदौर रोड पर महाराष्ट्र के नासिक शहर के लिए जा रही थी। तब ही पचोर व उदनखेड़ी के बीच में हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सारंगपुर अस्पताल के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यही जानकारी निकलकर सामने आई है कि यह सभी लोग गुना की ओर से आ रहे थे व महाराष्ट्र जा रहे थे। घायल फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

#Savegajraj

 

Previous articleभाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की 30 और 31 को महत्वपूर्ण बैठक…
Next article पैंट की जिप खोलना पाक्सो कानून के तहत ‘यौन शोषण’ नहीं -स्किन टू स्किन टच का फैसला सुनाने वालीं जज का नया फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here