मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
सभी लोग घरों में रहें एवं जिला प्रशासन के निदेशों का करें अनुपालन : जिला पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया निताशा गुड़िया ने बुधवार की देर शाम योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन के लिए विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन आवश्यक है, जिसे अधिकारी सुनिचित करें। कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा न ही कोई व्यक्ति जोन के बाहर जायेंगे। सभी रास्तों को बंद करने तथा बैरिकेडिंग करने का निदेश देते हुए उनपर कंटेन्मेंट जोन का फ्लेक्स चिपकाया जाना चाहिए। सभी गांवों वालों तथा आसपास के निवासियों को माइकिंग के द्वारा अपने-अपने घरों में ही रहने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत मजिस्टेªट तथा पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर चौकसी बरती जाय। थोड़ी सी चूक सभी के लिए घातक साबित हो सकती है इसलिए पूरी तरह सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक सामग्रियों की होम डिलिवरी करायी जायेगी। किसी भी ग्रामीण को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोरोना वाॅरियर्स है तथा अपने कर्तव्यों का निवर्हन बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ लोगों की पूरी तत्परतापूर्वक सेवा करने की बात कही। विदित हो कि कोरोना के संक्रमण से बचाव को जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसी बीच आज जिले के योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-03 में पांच कोरोना पाॅजेटिव की पुष्टि मेडिकल जांच में हुयी है। इसी प्ररिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कंटेन्मेंट जोन में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों ने अपील किया है कि किसी को भी घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। अति आवश्यक कार्यवश अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। अपने हाथों को साबुन या अन्य सेनेटाइजर से समय-समय पर अच्छी तरीके से साफ करते रहें। हमसभी मिलकर कोरोना को हरायेंगे।