मदरलैंड संवाददाता,

गावां /गिरिडीह गावां प्रखंडगिरिडीह के अम्तरो पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव ककड़ियार  में अभी भी दर्जनों परिवारों का राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन नहीं बना हुआ है जिस कारण लॉक डाउन की परिस्थिति में उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। बताया गया कि गांव के इन लोगों का गुजर बसर किसी तरह मेहनत मजदूरी करने एवं सब्जी उत्पादन कर उन्हें बाजार में बेचने से हो रहा है।   मगर परिवार में अधिक सदस्य होने के कारण व वृद्धावस्था होने के कारण उनका जीवन यापन करना दुर्लभ होता जा रहा है। जिसके लिए उन्हें सहयोग की आवश्यकता है मगर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मुखिया को कई बार इसकी जानकारी दी गई है मगर बावजूद इसके कोई पहल नहीं किया जा रहा है। अगर इसी तरह कुछ दिनों तक और चलता रहा तो आखिर ने उनके परिवार को भुखमरी का शिकार होना पड़ेगा।

Click & Subscribe

Previous articleसीहोर और रायसेन जिले में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत
Next articleकिराये की राशि के लिए सेविकाओं में मची होड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here