मदरलैंड संवाददाता उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में आपसी विवाद में कचिया पीट रहे बजरंगी कुमार नामक लुहार की पिटाई कर दी गई। मामले में
राम चंद्र ठाकुर के पुत्र बजरंगी कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शिकायत किया है कि दिनांक 13 अप्रैल को बजरंगी अपने भांति की दुकान पर ग्राहक के कचिया पिटाई का काम कर रहे थे। अचानक गांव के रिंकी रिंकी देवी पति रमेश ठाकुर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी से पीटा। उस जगह तीन चार लाठी मार दिया। उसके बाद बचाने के लिए चिल्लाया तो उनके बड़े भाई मनोज कुमार आया। भाई ने उससे ही पूछने लगा क्या हुआ। इतने में बालेसर मुखिया गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द लोहार का प्रयोग किया। एक घर है काला करने लगा और गला दबाकर जान मारने की नीयत से बालेसर मुखिया का लड़का सरवन कुमार ने मोटा लाठी लेकर आ गया। दुकान पर काम किया 200 रूपये ले लिया। भाई भी छुराने दोनों मिलकर मारपीट किया। थाना में शिकायत करने पर रात में जान से मारने की धमकी दी।