अविनाश भगत : यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की आपदा की फौरन जानकारी और उस पर समय रहते उचित कार्रवाई के मददेनजर अब कटरा से भवन तक सीसीटीवी का जाल बिछाया जाऐगा। बता दें कि मां वैष्णों देवी के भवन यात्रा मार्ग पर कईं बार आतंकी हमले का खतरा मंडरा चुका है। वहीं यात्रा मार्ग पर कईं बार श्रद्धालुओं कोे कईं बार प्रकृतिक आपदा का शिकार होना पड़ा है। जिसे ध्यान में रखते हुए अब श्रीमाता वैष्णों दिवी श्राईन बोर्ड यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी निगरानी का कदम उठाने जा रहा हैं यह फैसला गत दिवस सम्पन्न हुई श्राईन बोर्ड की बैठक में लिया गया है।
उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू जोकि श्राईन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, की अध्यक्षता में हुई इस बैठक भवन के आसपास करीब 4 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था का भी अहम फैसला लिया गया। जिसके लिए तैयार मास्टर प्लान के प्रथम चरण में 90 करोड़ रूपेया खर्च आने की उम्मीद है। बैठक में मुख्य सचिव बीबीआर सुब्रमणियम , प्रमुख सचिव एलजी बिपुल पाठक तथा श्राईन बोर्ड के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी रमेष कुमार समेत श्राईन बोर्ड के तमाम सदस्य मौजूद थे। यह भी फैसला लिया गया की मां वैष्णों देवी के भवन तथा भैरों घाटी पर लाईन प्रबंधन की नई पद्धति लागू की जाऐगे। कटरा से भवन तक चल रहे भूमिगत केबलिंग सिस्टम के कार्यो की समीक्षा भी की गई। बताते चलें कि यह काम संघ शासित जम्मू कश्मीर के विद्युत विभाग द्वारा गाजियाबाद की एक कंपनी जेएसपी को दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि श्रीमाता वैष्णों देवी श्राईन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं की सुबिधा के लिए आने वाले दिनों में और भी कदम उठाने जा रहा है।