मदरलैंड संवाददाता, कटिहार

कटिहार के ऋषि भवन में बने कोरेन्टीन सेंटर से कुछ मजदूर फरार हो गए हैं। इससे जिला प्रशासन की पोल खुल गई है। गौरतलब हो कि कटिहार के ऋषि भवन में बने कोरेन्टीन सेंटर में बाहर के राज्यों से आये मजदूर को रखा गया था। जानकारी के अनुसार वहाँ उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मजदूर फरार हो गए। वहीं इस मामले में एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यहाँ कुल 47 व्यक्ति रखे गए थे। जांच के क्रम में 26 लोग उपस्थित पाए गए हैं। सोलह लोगों को सेम्पल टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। और पांच लोगों के भागने की पुष्टि की गई है। कटिहार के डीएम कँवल तनुज ने कोरेन्टीन सेंटर में तैनात मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। मजदूरों के फरार होने की सूचना पर डीएम ने जिले के अन्य कोरेन्टीन सेंटर की भी जांच की जहाँ दो मजिस्ट्रेट ड्यूटी से गायब पाए गए उनको भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है और तत्काल वेतन पर रोक लगाई गई है। ऋषि भवन में तैनात पुलिसकर्मी पर भी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मजदूरों को भागने में किसने सहयोग किया उसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

Click & Subscribe

Previous articleहार जाएगा हमसे कोरोना, अगर सब मिलके लड़ेंगे। गाना के मध्यम से मझौलिया पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान । 
Next articleलॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का कटा चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here