मदरलैंड संवाददाता, कटिहार

कटिहार जिले में दो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामला सामने आते ही प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले के कदवा प्रखण्ड के रतनपुरा गाँव में अजमेरशरीफ से एम्बुलेंस द्वारा एक महिला आयी थी। उसके साथ एम्बुलेंस में चालक-चिकित्सक समेत 4 लोग सवार थे। 4 दिनों पूर्व मज़दूर परिवार को लाया गया था और उसे होम कोरंटिन में रखा था। जांचोपरांत कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है। प्रशासन द्वारा इलाके को सील किया गया है और उसके हिस्ट्री को खंगाल जा रहा है।
दूसरा पॉजिटिव मामला कुर्सेला प्रखण्ड के तीनघरिया का है। जहाँ एक 15वर्षीय छात्रा की तबियत बिगड़ने उसकी जांच कराई गई थी। स्वास्थ्य महकमा के जांच सैम्पल में रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। इस गांव को भी प्रशासन ने सील कर दिया है। ओर इनके भी पॉजिटिव हिस्ट्री को खंगाल रहा है। यह जानकारी मिलते ही प्रशासन में हडक़म्प मच गया है। मदरलैण्ड वॉइस आपसे अपील करती है कि घरों में रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं। अपने साथ समाज को भी बचाये।

Click & Subscribe

Previous articleराज्य के बाहर से आ रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर पर रखने पुरी तैयारी करने का निर्देश
Next article2 मई 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here