विक्रम झा (संवादाता) | कटिहार, बिहार
गेड़ाबाड़ी बाज़ार स्थित प्राचीन माँ दुर्गा शक्ति के इस मंदिर में महापर्व नवमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालु की उमड़ी भीड़ । इस दौरान यहाँ आने वाले सभी भक्तों में काफी उत्साह देखा गया ख़ासकर महिला श्रद्धालु की भीड़ अधिक देखा गया । मेला की तैयारी भी जोरों पर है इस मेले में हर तरह के दुकानों के अलावा बच्चों के झूले भी लगे । यह मेला सैकड़ों बर्ष से लगाया जा रहा है साथ ही मेला कमिटी के सदस्य ने बताया कि यह मंदिर इस इलाके में काफ़ी चर्चित है यहाँ गेड़ाबाड़ी के ही नही बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों से भक्त माता की पूजा करने आते है और मेले का भी लुप्त उठाते है ।इसके साथ ही मेला में कटिहार जिला प्रशाशन की तरफ से भी सुरक्षा बल तैनात किए गए। ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो। मेले में तैनात दंडाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम लोग तैयार है हमारे द्वारा तैनात किए गए पुलिस बल भी मुस्तैद है और सादे लिबास में भी कई पुलिस तैनात है ताकि अपराध जैसी चीजों पर लगाम लगाया जा सके।