मदरलैंड संवाददाता,

कटिहार जिले में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामला सामने आते ही प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले के कदवा प्रखण्ड में दो, कुर्सेला प्रखंड में एक, कोढ़ा प्रखंड में एक और सहायक थाना क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल पांच मामला हो गया है। जिलापदाधिकारी कँवल तनुज ने बताया कि संक्रमितों के गांव और मोहल्ले को केंद्र बिंदु मानकर तीन किलोमीटर के दायरे को बेरिकेडिंग कर दिया गया है। सभी चिन्हित स्पॉट पर दण्डाधिकारी को तैनात किया गया है। सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वाहनों से माइकिंग कराई जा रही है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले। किसी तरह की अगर कोई समस्या है तो प्रशासन को सूचित करें ताकि आपके समस्या का समाधान किया जा सके।

Click & Subscribe

Previous articleमधुबनी में 5 नए करो ना पॉजिटिव के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 23
Next articleलॉक डाउन के उल्लंघन में 80 वाहन से जुर्माना वसूला गया : एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here