मदरलैण्ड संवाददाता, कटिहार
कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संजीत राम उर्फ सोखा बाबा की गिरफ्तारी कटिहार थाना क्षेत्र से हुई है। संजीत राम उर्फ सोखा बाबा कटिहार में विभिन्न थाना के कुल आठ कांड में अभियुक्त थे। कटिहार में हार्डवेयर व्यवसायी डब्लू साह के दुकान पर रंगदारी मांगने के दौरान गोली भी चलाई गई थी। इस गोली कांड में व्यवसाई डब्लू साह एवं एक भाजपा नेता भी जख्मी हो गए थे। इस कांड में डब्लू सिंह सुखासन, बरारी निवासी की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन सोखा बाबा फरार चल रहे थे। संजीत राम लूट, हत्या, चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई जघन्य कांडो में अभियुक्त था। कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के तहत सजा हुई और कटिहार जेल में बन्द था। इनको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया था, जहां पुलिस अभिरक्षा से 27 जुलाई 2019 को फरार हो गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार ने 25000 का इनाम भी घोषित किया था। यह कुल 8 कांडों में अभियुक्त था। संजीत राम से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और नशीली दवाओं का पैकेट बरामद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। संजीत राम उर्फ सोखा बाबा मूलतः डेहरिया कटिहार का निवासी था।