मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के बीच जहाँ शुक्रवार शाम कटेया में पहला कोरोना मरीज मिला,वहीं रविवार का दिन भी कटेया के लिए दुखद रहा।प्राप्त सूचना के अनुसार कटेया प्रखंड के पड़रिया टोला हतवाँ गाँव के 40 वर्षीय युवक की दुबई में रविवार को कोरोना से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक डेढ़ वर्ष पूर्व सेटरिंग कारपेंटर का कार्य करने दुबई गया था.जहाँ कोरोना की पुष्टि होने के बाद गत माह की अठारह तारीख को उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी मृत्यु की खबर रविवार सुबह प्राप्त हुई।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक की 38 वर्षीय पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के आश्रितों में मृतक की वृद्धा माँ के अलावा 2बेटे, एक बेटी व मृतक की पत्नी शामिल हैं।मृतक परिवार के लिए एक मात्र सहारा था,क्योकि उसका बड़ा बेटा अभी मात्र 15 वर्ष का है, और अभी पढ़ाई कर रहा है।ऐसे में इस घटना से परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही परिजनों द्वारा कंपनी से बात करने के बाद शव नहीं आ पाने के कारण परिजनों ने उसका पुतला बनाकर घूरनाकुंड नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। जिसका मुखाग्नि उसका बड़ा बेटा राहुल कुमार ने दिया।