इन्दौर । बर्फिली हवाओं के बीच खुले बदन अपनी कला साधना का प्रदर्शन कर बॉडी बिल्डरों ने जिला बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता के आधार पर आगामी 23 दिसंबर को सागर में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश, उज्जैन के तत्वावधान में होने वाली राज्य शरीर सौष्ठव स्पर्धा में चयनीत खिलाड़ी इन्दौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रविवार को राज्य प्रतियोगिता हेतु समस्त इन्दौर के खिलाडिय़ों का चयन श्री राम जिमनेशियम में किया गया। चयनित खिलाड़ी ही मि. म.प्र. प्रतियोगिता में इन्दौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है उनमें शरद सवांग (55किग्रा), राहुल पहुलकर, गोलू सर्थिया (55-60किग्रा), आकाश गमे, सचिन वर्मा (60-65किग्रा) , हेमंत ठाकुर, अजय रावत (65-70किग्रा), प्रताप सिंह चौहान (70-75किग्रा), अक्षय यादव 75-80किग्रा)। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिन तिवारी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आईबीबीएफ) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश पालीवाल (महासचिव मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन) ने की। संचालन समीर व्यास (सचिव जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन) व संजय कराडे (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने किया। आभार श्याम राठौर (मुख्य कोच) ने किया।

Previous article अजेश बाफना, किशोर मोटवानी एवं विपिन पंडित को एकल ख‍िताब –
Next article न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में पाक को नौ विकेट से हराया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here