मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – बक्सर से आए 30 वर्षीय पुलिस जवान के कोरोना संक्रमित होने की हुई थी | पुष्टि बक्सर से आए पुलिस जवान में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अररिया में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है । शनिवार की शाम रिपोर्ट मिलने के बाद अररिया नगर परिषद क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में आने वाले पांच वार्डों को सील करते हुए शनिवार की रात बैरिकेडिंग कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन के आसपास के तीन किमी. का दायरे को सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों के लोगों को बाहर निकलने पर रोक है और इन क्षेत्र में किसी के प्रवेश पर भी निषेध है। खाद्य सामग्री के लिए सार्वजनिक किए गए दुकानदार के मोबाइल नं. पर संपर्क कर सकते हैं।
डीएम के आदेश पर सदर एसडीओ रोजी कुमारी और एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संयुक्त रूप से हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में 27 स्थानों पर बैरियर प्वांइट बनाया है। सभी बैरियर प्वाइंट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। सामग्रियों की आपूर्ति के लिए दुकानदार और आपूर्तिकर्ताओं का चयन कर लिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन के द्वारा ऐसे दुकानदारों की सहमति के आधार पर उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है। लोग दुकानदार के मोबाइल नंबर पर फोन कर सामान का ऑर्डर करेंगे और दुकानदार उनके घर तक सामान पहुंचाएंगे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर सूचना में स्पष्ट किया गया है कि आम लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई होने पर नगर प्रबंधक शेखर प्रसाद ,नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार दास और बसंत पंडित के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कुल 9 सब्जी दुकानदारों का चयन किया गया है, जो ठेला पर सब्जी की आपूर्ति करेंगे। जबकि फल बेचने के लिए एक दुकानदार का चयन हुआ है। किराना दुकान के सामान आपूर्ति के लिए और दूध के लिए कुल 6 दुकानदारों को चिह्नित करते हुए मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है। गैस की आपूर्ति के लिए स्टार गैस एजेंसी और निशा गैस एजेंसी का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। बैंकिंग के लिए विजय कुमार विश्वास, दवा आपूर्ति के लिए प्रेम मेडिकल, प्रदीप मेडिकल, शर्मा मेडिकल चिह्नित है। वहीं जार के माध्यम से पानी की आपूर्ति के लिए भी तीन एजेंसी चिह्नित है।
जरूरत की सामग्रियों के लिए सार्वजनिक किए गए इन नंबर पर संपर्क करें
गैस आपूर्ति के लिए
स्टार गैस एजेंसी–9708024365(आईवीआरएस %E