मुलताई। ग्राम कपासिया में गुरूवार को दोपहर लगभग 12 बजे अचानक से खेत में आग लगने से खरई के ढेर जल कर खाक हो गए। किसान लखन कौशिक ने बताया कि दोपहर में उनके खेत में रखे खरई के ढेर में अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे खेत में रखी 6 खरई के ढेर जल कर खाक हो गए। उन्होने बताया कि आग लगने पर आस-पास के लोगो की मदद से आग पर काबु पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग अधिक भड़कने पर किसान के द्वारा मुलताई फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई। सूचना पर फायरब्रिगेड चालक अलकेश ठाकुर , गिरीश पिपले, विजय बड़घरे द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबु पाया गया। आगजनी की घटना में किसान को अथर््िाक क्षति होना बताया जा रहा है।
#gajraj