सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि टीम के कप्तान को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चयनकर्ताओं को अपनी सफाई देनी चाहिये। गिलक्रिस्ट ने कहा है कि स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी सौंपने की जो अटकलें हैं उससे संशय का माहौल बनता है। इसलिए कप्तानी से जुड़ी सभी अटकलों को समाप्त करना जरुरी है। उन्होंने कहा है कि अगर टिम पेन की जगह स्मिथ को फिर से इस जिम्मेदारी को सौंपना है, तो उन्हें पहले टीम का उपकप्तान बनाया जाना चाहिये। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले को लेकर स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को हटा दिया गया था। उसके बाद से ही सीमित ओवरों में ऑरोन फिंच, जबकि टेस्ट में टिम पेन टीम के कप्तान बनाये गये हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मुझे कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा है, जिसमें किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए। अगर स्मिथ कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार हैं, तो मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता हूं कि उन्हें यह मौका नहीं मिलना चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और चयनकर्ताओं को ऐसा लगता है कि स्मिथ इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें तुरंत उपकप्तान बनाना चाहिए।’गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘इसके बाद जब भी ऐसा मौका आता है, पेन और फिंच जब इस जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं, तो वह इसे सामान्य तरीके से अपना सकते हैं।’

Previous articleमजबूती के साथ खुले बाजार – सेंसेक्स 46,373 और निफ्टी 13,550 के पार
Next articleराम वन गमन पथ का अनुसरण करेगी रैली : भूपेश बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here