भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी 20 मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इस बात को लेकर कोहली को आईसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है। इस मैच में कोहली को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 को तोड़ने का दोषी पाया गया है, जिसके लिए उनके खाते में एक डेमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया गया है। साथ ही साथ विराट कोहली को आधिकारिक चेतावनी भी दे दी गई है।

विराट ने आर्टिकल 2.12 को तोड़ा
विराट कोहली ने आइसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 को तोड़ा है, जिसमें आप मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी और किसी अन्य शख्स को अनुचित शारीरिक संपर्क नहीं कर सकते। इसी नियम को तोड़ने के चलते विराट कोहली के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डेमेरिट अंक जोड़ा गया है। सितंबर 2016 के बाद से विराट कोहली ने ऐसा तीसरी बार किया जब उनके खाते में तीसरा अंक जुड़ा है।

विराट ने आरोप को किया स्वीकार
इससे पहले विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 जनवरी 2018 को खेले गए टेस्ट मैच के लिए और वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून 2019 को खेले गए लीग मैच के लिए भी एक-एक डेमेरिट अंक मिल चुका है। मैच के दौरान यह घटना तब घटी जब भारतीय टीम की पारी का पांचवां ओवर प्रगति पर था, जब विराट कोहली ने रन लेते समय साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ब्यूरन हैंड्रिक्स से फिजीकली कॉन्टेक्ट किया था। विराट कोहली ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि भारत यह मैच मेहमान टाम के हाथों गंवा दिया था।

Previous articleबिग बॉस सीजन 13 के लिए सलमान लेंगे इतनी फीस…
Next articleकश्मीर मुद्दे पर नाकामी मिलने के बाद पीएम इमरान ने मानी हार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here