नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के.पॉल ने कहा कि लैम्ब्डा स्वरूप पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक हम जानते हैं कि इसने हमारे देश में प्रवेश नहीं किया है, अपने देश में यह नहीं मिला है। हमारी निगरानी प्रणाली आईएनएसएसीओजी बहुत प्रभावी है और अगर यह स्वरूप देश में प्रवेश करता है तो वह इसका पता लगा लेगी…।’ डॉ. पॉल ने कहा, ‘ हमें इन प्रकार के स्वरूपों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। कप्पा वेरिएंट के बारे में पॉल ने कहा कि यह फरवरी और मार्च में भी देश में मौजूद था और इसकी तीव्रता बहुत कम थी  तथा डेल्टा स्वरूप ने बड़े पैमाने पर इसका स्थान ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘कप्पा वेरिएंट देश में फरवरी-मार्च में भी मौजूद था, डेल्टा वेरिएंट कप्पा जैसा है। डेल्टा वेरिएंट के सामने आने पर यह दब गया था और हमारे देश में कुछ समय के लिए यह वेरिएंट था। डेल्टा एक संबंधित स्वरूप है और तेजी से फैल सकता है और यह दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था।

Previous articleनहीं सुधरे तो तीसरी लहर में रोजाना चार लाख से ज्यादा संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
Next articleऑक्सफोर्ड विवि के साथ मिलकर कोविड-19 थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण करेगा आईसीएमआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here