इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह की सफलता को शाहिद कपूर एन्जॉय कर रहे हैं, बता दें कि, कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर के हाथ एक और तेलुगू फिल्म लग चुकी है। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर तेलुगू में बनी फिल्म जर्सी के हिंदी रिमेक में दिखाई देने वाले हैं। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को गोतम तिन्नौरी डायरेक्ट करने वाले हैं, इन्होने ही ऑरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था जो दर्शकों को बहुत पंसद आ रही है।
इंडियन क्रिकेट पर आधारित है कहानी…
अपने बयान में शाहिद कपूर की कास्टिंग पर गौतम ने कहा कि मैं काफी समय से जर्सी की हिंदी रिमेक बनाना चाहता था, जिससे इसे नेशनल दर्शक भी देख सकें, ऐसे में हिंदी के रिमेक में शाहिद कपूर से परफेक्ट कोई नहीं बैठ सकता था। तेलुगू में जो जर्सी फिल्म बनी थी वो अर्जुन नाम के कैरेक्टर के ईर्द-गिर्द घूमती रही थी, जिसमें नानी ने अहम भूमिका निभाई थी, फिल्म की कहानी इंडियन क्रिकेट पर आधारित थी।
2020 में रिलीज होगी फिल्म जर्सी
बता दें कि जर्सी के हिंदी रिमेक को आल्लू अऱविंद, अमन गिल, दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी। एक रिपोर्ट कि मानें तो शाहिद कपूर ने जर्सी की हिंदी रिमेक के लिए 40 करोड़ की डिमांड की है। शाहिद कपूर फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे, ये शाहिद कपूर की दूसरी फिल्म होगी। जर्सी की हिंदी रिमेक से पहले शाहिद कपूर फिल्म दिल बोले हडिप्पा में भी क्रिकेटर की भूमिका अदा कर चुके है।