भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना इलाके मे दर्जन भर बैखौफ बदमाशो ने बीती रात नया बसेरा बस्ती में एक व्यक्ति के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पहले तो आरोपियों पर सामान्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन बदमाशों के तांडव मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास और बलवा घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज का प्रकरण दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। हमले का कारण पुनाने विवाद को लेकर चली आ रही रजिंश बताया जा रहा है। कमला नगर पुलिस के अनुसार देवेंद्र रंगीले पिता रामबख्श (38), रविदास मंदिर के पास नया बसेरा में रहते है, और निजी काम करते है। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे वे खाना खाकर सोने जा रहे थे। इस बीच किसी ने खिड़की पर पत्थर फेंके। आवाज सुनकर वह बाहर आए तो उन्हें शाहिल, पठान, जैकी व अन्य लोग भीड़ के साथ दिखे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए देवेंद्र से कहा कि हमारे बीच में अगर बोलने की कोशिश की तो तुझे जान से मार देंगे। पत्थर लगने से देवेंद्र के सिर में चोट आई। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। वही देर रात एक बजे जब देवेंद्र घर के बाहर बैठा था, तभी आरोपी आए और उन्होंने देवेंद्र व उनके पिता रामबख्श से मारपीट की। मारपीट में चाकू से रामबख्श के एक हाथ उंगली कट गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।

Previous articleसीएसके को नहीं मिल रहा हेजलवुड का विकल्प
Next articleपेट दर्द की बीमारी से परेशान महिला फंदे पर झुली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here