मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – नरपतगंज खाबदाह पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा मनमानी कर हर यूनिट में कम अनाज देने का मामला सामने आया है । इसमें लाभुको ने जमकर हंगामा मचाया । विरोध प्रदर्शन करते हुए पदाधिकारी से जांच कर दोषी डीलर पर कारवाई की मांग की । जानकारी अनुसार नरपतगंज प्रखंड क खाबदह पंचायत क सभी जनिवतरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा मनमानी तरीक से अप्रेल माह के राशन जो वितरण किया जा रहा है । पीएचएस लाभुक को प्रति व्यक्ति आधा किलो और अंयोदय लाभुको को 5 किलो अनाज कम दिया जा रहा है । साथ ही प्रत्येक यूनिट सरकार द्वारा दीए जा रहे मुफ्त अनाज में भी कम अनाज दिया जा रहा है। जबकि कई लाभुको को जिसे पूर्व में अनाज दीया जाता था उनका आधार लिंक नही होने के कारण बताकर खाधान नही दिया जा रहा है। इस वैश्विक महामारी में सरकार का सक्त निर्देश है कि अनाज नही काटने और लाभुक को परेशान नही किया जाय। लाभुको में पावती देवी, चन्द्रिका देवी, अनील ऋिषदेव, हंसा देवी, अगहनु ऋिषदेव, विजली देवी, आदि ने जिला पदाधिकारी से जांच कर दोषी डीलर पर कारवाई की मांग की ।
अररिया के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की परमानंदपुर पंचायत वार्ड संख्या आठ के सैकड़ों लाभुकों ने शुक्रवार को राशन नहीं मिलने के कारण जमकर प्रदर्शन किया। लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार लोगों को एक साथ मासिक राशन व मुफ्त का राशन देने का प्रावधान किया है लेकिन डीलर मुफ्त का राशन तो वितरण कर रहे हैं लेकिन अप्रैल माह का राशन नहीं वितरण कर रहे हैं। इसी को लेकर परमानंदपुर पंचायत वार्ड संख्या आठ के लाभुक सत्यनारायण यादव, अंकेश यादव, गंगा प्रसाद, काशी प्रसाद, करुण यादव, बहादुर यादब, निभो देवी, सरिता देवी, सुमन देवी, बुधनी देवी, उषा देवी, प्रियंका देवी सहित सैकड़ों लाभुकों ने बताया कि डीलर विभा देवी का पति अशोक कुमार पासवान हमलोगों को मासिक राशन नहीं दे रहा है सिर्फ मुफ्त राशन दे रहा है। साथ ही प्रत्येक कार्ड पर पांच किलो राशन काट रहा है। वहीं कुछ लाभुकों ने बताया कि हमलोगों को राशन कार्ड रहने के बावजूद छह माह से राशन नहीं मिल रहा है। जब हमलोग राशन की मांग करते हैं तो डीलर आजकल करके टाल मटोल कर देता है। उनलोगों ने बताया कि डीलर अपने मनमानी दाम पर राशन का वितरण करता है। पिछले महीने गेंहू चार रुपये व चावल पांच रुपये की दर से वितरण किया है। वहीं कम राशन व मासिक राशन को लेकर काफी हंगामा शुरू हो गया तथा डीलर पति व लाभुकों में धक्का मुक्की भी हो गया। इसके बाद कुछ लाभुकों ने मिलकर हंगामा शांत कराया तथा डीलर अपना दुकान बंद कर चला गया। वहीं डीलर पति अशोक कुमार पासवान ने बताया कि लाभुकों को मुफ्त व मासिक राशन का वितरण कर रहे हैं। लाभुक पॉश मशीन पर अंगूठा नहीं लगाना चाह रहे हैं। इसलिए इतना हंगामा कर रहे हैं। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाई की जाएगी ।