मुंबई । सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपनी दादी हेमा मालीनी को एक शानदार एक्ट्रेस बताया है। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने हेमा मालीनी  की सिर्फ एक या दो फिल्में ही देखी हैं। लेकिन इतनी फिल्मों के आधार पर ही वह समझ गए थे कि हेमा मालिनी एक ‘शानदार एक्ट्रेस’ हैं। करण देओल ने हेमा मालीनी के बॉलीवुड करियर को ‘महान’ भी कहा है। एक इंटरव्यू के दौरान करण देओल ने यह बात बताई। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान करण से हेमा से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि ‘उनका करियर पहली फिल्म से लेकर उनकी आखिरी फिल्म तक शानदार और सम्मानजनक रहा है। मैंने उनकी एक या दो फिल्में देखी हैं। उनका करियर महान रहा है और जो भी मैंने देखा है उसे देखकर मैं कह सकता हूं कि वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं।’
बता दें कि हेमा मालीनी ने 1968 में फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘बागबान’ जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं। करण, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी देओल के बेटे हैं। करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। अब वह फैमली बैनर की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के सीक्वेल में नजर आने वाले हैं।

Previous articleकेवी विजयेंद्र की फिल्म ‘सीता’ में रणवीर सिंह बनेंगे रावण, आलिया या करीना हो सकती हैं सीता
Next articleजांच को पहुँची पुलिस ने पाया हुई थी डंफर और जेसीबी चालक में मारपीट खनन अधिकारी ने डंफर व जेसीबी मशीन को किया सीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here