पाकिस्तान में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट हो गया है।यह हादसा पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के निकट हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खाना पकाने के लिए उपयोग किए जा रहे गैस कनस्तर में धमाका हुआ। धमाके के बाद तीन बोगियों में आग भड़क उठी। इस हादसे में लगभग 62 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जुलस गए हैं।

घायलों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। रहीम यार खान के उपायुक्त जमील अहमद की देखरेख में बचाव अभियान चल रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह इस धमाके में पहले इकॉनमी क्लास की 2 बोगियों में आग लगी वहीं एक बिजनेस क्लास की बोगी भी आग की चपेट में आ गई। घायलों को नजीदीकी अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम मौजूद है। जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन में से नीचे कूद भी गए।

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि आग एक सिलेंडर धमाके के कारण लगी, जब सुबह यात्री अपने नाश्ता करने तैयारी कर रहे थे। कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रेन कराची से रावलपिंडी की तरफ तक जा रही थी। रेल मंत्री राशिद ने कहा कि क्षतिग्रस्त ट्रैक को दो घंटे के अंदर चालू कर दिया जाएगा।

Previous articleजम्मू कश्मीर का संविधान खत्म, अब उपराज्यपाल संभालेंगे कमान…
Next articleकैसे मारा गया आतंकी बगदादी?, अमेरिका ने जारी किया वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here