शानोशौकत देख फटी रह गई लोकायुक्त टीम की आंखें
भोपाल। प्रदेश के उज्जैन जिले की लोकायुक्त टीम ने आज (शनिवार) एक सोसायटी प्रबंधक के यहां छापामारा तो उसकी शानोशौकत देखकर टीम की आंखें फटी रह गई। बीस हजार रुपए मा‎सिक सेलरी पाने वाला सोसायटी प्रबंधक करोडों का आसामी ‎‎‎निकला। आज सुबह करीब छह बजे लोकायुक्त संगठन उज्जैन की टीम ने ग्राम लदुसा में नंदकिशोर धाकड़ के घर छापामार कार्रवाई की। नंदकिशोर धाकड़ सहकारी सोसायटी धुंधड़का में प्रबंधक है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई करने सोसायटी प्रबंधक के घर पर पहुंची लोकायुक्त की टीम की घर की स्थिति देखकर आंखें फटी रह गई। धाकड़ के पास आलीशान बंगला, ज्वेलरी, 2 ट्रैक्टर, 1 आई 20 कार व चार मोटरसाइकिल मिली है। प्रबंधक का वेतन महज 20 हजार रुपये है और इतनी संपत्ति कहा से आई इसकी जांच हो रही है, नकदी की गिनती भी की जा रही है। लोकायुक्त संगठन उज्जैन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई 10 सदस्यीय टीम ने शनिवार सुबह 6 बजे ग्राम लदूसा में नंदकिशोर धाकड़ के घर में प्रवेश किया। तत्काल टीम ने पूरे घर की तलाशी लेकर, ज्वेलरी, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात व अन्य सामान एक जगह एकत्र कर गिनती शुरू की। सुबह 9 बजे तक कार्रवाई जारी थी। सुबह 6 बजे से चल रही लोकायुक्त की कार्यवाही में यह सब मिलने की जानकारी मिली है। लाखों रुपये नकद, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीन, 2 ट्रैक्टर, 1 आई20 कार, 4 मोटरसाइकिल, सहित मिली ज्वेलरी का आंकलन किया जा रहा है। ग्राम धुंधड़का की सोसायटी लगातार भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहती है। यहां खाद घोटाला, कृषि ऋण घोटाले सहित कई मामले उजागर हो चुके हैं। समिति प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ इस मामले में निलंबित भी हो चुका है। पर हमेशा राजनीतिक प्रभाव के चलते वह बहाल होते रहा और यही जमा रहा। बताया जा रहा है ‎कि समिति प्रबंधक की लंबे समय से शिकायतें ‎मिल रही थी ले‎किन राजनी‎तिक संरक्षण के चलते वह हर बार बच कर ‎निकल जाता था।

Previous articleकोरोना जांच के लिए चीन में अमेरिकी राजनयिकों का एनल स्वाब लेने पर बवाल, ड्रैगन ने दी सफाई
Next articleबचपन से ही रखें दांतों का ख्याल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here